रेड्डी और रिंकू ने दिल्ली में जीता दिल, BAN को हराकर भारत के नाम T-20 सीरीज

नई दिल्ली: टेस्ट सीरीज में कब्जा करने के बाद अब भारत ने टी-20 सीरीज में भी बांग्लादेश को हरा दिया। दिल्ली का किला 86 रन से फतह करते ही तीन मैच की टी-20 सीरीज में अब भारत के पास 2-0 की अजेय लीड हो चुकी है। श्रृंखला का तीसरा मैच हैदराबाद में 12 अक

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: टेस्ट सीरीज में कब्जा करने के बाद अब भारत ने टी-20 सीरीज में भी बांग्लादेश को हरा दिया। दिल्ली का किला 86 रन से फतह करते ही तीन मैच की टी-20 सीरीज में अब भारत के पास 2-0 की अजेय लीड हो चुकी है। श्रृंखला का तीसरा मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा, जो बांग्लादेश के लिए प्रतिष्ठा का सवाल होगा तो भारतीय टीम उसे भी अपने नाम कर क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया दूसरा मैच नीतीश कुमार रेड्डी (34 गेंद में 74 रन) और रिंकू सिंह (29 गेंद में 53 रन) के लिए याद रखा जाएगा। दोनों ने मिलकर टीम को मुश्किल से उबारा और चौथे विकेट के लिए 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी करके निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टी-20 के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने किसी मैच में सात गेंदबाज आजमाए हो, दिलचस्प है कि सभी के विकेट भी मिले, इस तरह बांग्ला टाइगर्स सिर्फ 135 रन ही बना पाई।

अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे रेड्डी ने अपनी पारी में चार चौके और सात शानदार छक्के जड़े तो वहीं रिंकू ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 32 जबकि रियान पराग ने दो छक्के की मदद से छह गेंद में 15 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिए। तंजिम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को भी दो-दो सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे रहे। रिशाद हुसैन ने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Kolkata Doctor Rape Murder Case: सीबीआई का दावा- संजय रॉय ही है असली अपराधी, सीमन और बाल सहित इन सबूतों से हुई पुष्टि!

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now